उत्तर प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में नौ लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में वर्षाजनित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गयी ।

मौत  (फाइल)
मौत (फाइल)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में वर्षाजनित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गयी ।

राहत आयुक्त नवीन कुमार ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार शाम छह बजे समाप्त हुए 24 घंटों में बारिश संबंधी घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश में वर्षा जनित हादसों में सात लोगों की मौत

बयान के मुताबिक प्रदेश में सांप के काटने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें मौत की दो घटनाएं ग़ाज़ीपुर में और एक-एक फरुखाबाद, गोंडा और सीतापुर में हुई। पीलीभीत और फर्रुखाबाद में डूबने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई, मैनपुरी में अतिवृष्टि के कारण दो लोगों की मौत हो गयी।

सिंचाई विभाग के मुताबिक, गंगा बदांयू और फर्रुखाबाद में और यमुना मथुरा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: लखनऊ में हादसों में सात लोगों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में 13 जिलों आगरा, अलीगढ, बिजनौर, बदायूं, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहाँपुर और शामली के 385 गांवों के लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

राहत आयुक्त नवीन कुमार ने कहा कि राज्य में सभी तटबंध फिलहाल सुरक्षित हैं ।










संबंधित समाचार