Haryana: समारोह में भाग लेने जा रहे कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार से टकराई नीलगाय, हादसे में बाल-बाल बचे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (75) रविवार को हरियाणा के हिसार जिले में सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (75) रविवार को हरियाणा के हिसार जिले में सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हुड्डा रविवार को किसी समारोह में भाग लेने जा रहे थे, तभी हरियाणा के हिसार जिले में बरवाला के निकट एक नीलगाय उनकी एसयूवी से टकरा गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने ‘डाइनामाइट न्यूज़’ को बताया, ‘‘अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई और हुड्डा के वाहन से जा टकराई। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए और वाहन में सवार किसी अन्य को कोई चोट नहीं आई।’’
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस चुनाव के लिये पूरी तरह से तैयार, जानिये पूर्व मुख्यमंत्री का ये पूरा बयान
वहीं, हुड्डा ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है।
उन्होंने कहा, 'मैं अपना कार्यक्रम जारी रख रहा हूं और एक समारोह में हिस्सा लेने जा रहा हूं।'
हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने, बाद में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: हिसार में आज सैकड़ों किसानों का बड़ा प्रदर्शन, कड़ी सुरक्षा, 3 हजार जवानों की तैनाती
वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घटना के बाद हुड्डा को फोन किया और उनका हालचाल पूछा।