Nikita Tomar murder Case: निकिता तोमर मर्डर केस में बड़ा फैसला, अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई को मिली मंजूरी

निकिता तोमर मर्डर केस में अब बड़ा फैसला आया है। दरअसल अब इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जायेंगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 November 2020, 3:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: फरीदाबाद के निकिता तोमर हत्याकांड के मामले पर बड़ा निर्णय आया है। अब इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। वहीं सुनवाई अब डे-टू-डे आधार पर की जाएगी यानि रोज सुनवाई होगी।

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने जिला अदालत को चिट्ठी लिख कर इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि मामला संवेदनशील और महिला अपराध से जुड़ा हुआ है, इसलिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई की जाये। वहीं फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मंजूरी अब मिल गई है।

निकिता तोमर की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। वहीं इस केस से जुड़े आरोपी भी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। बता दें कि पिछले महीने हरियाणा के फरीदाबाद से सटे बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की कॉलेज के सामने दिनदहाड़े हत्‍या कर दी गई थी।

No related posts found.