निदाहास ट्रॉफी का पहला मैच आज: भारत के सामने श्रीलंका, आंकड़ों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी

डीएन ब्यूरो

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आज से निदहास ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच होगा, हर टीम दमखम के साथ हर मैच को जीतने के लिये मैदान में उतरेगी। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: आज से निदहास सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज पहले मैच में भारत का सामना श्रीलंका से होगा। इस सीरीज के लिए भारत ने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना का फैसला किया है। ऐसे में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। श्रीलंका की टीम इस समय एंजेलो मैथ्यूज की चोट की वजह से काफी परेशान है। वो चोट की वजह से इस सीरीज से पहले ही बाहर हो गए है।

आइये जानते है कि पहले मैच में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है। 
 
टी-20 में भारत का पलड़ा भारी 

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत और श्रीलंका के बीच 14 मैच हुए है। इसमें चार बार श्रीलंका को जीत हासिल हुई है, वही 10 मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है।  

यह भी पढ़ें | निदहास सीरीज: पहले मैच में रैना और रोहित के बीच जंग, रैना तोड़ना चाहेंगे रोहित का बड़ा रिकॉर्ड

रोहित और दिनेश चंडीमल में कौन है बेहतर 

रोहित शर्मा ने अभी तक चार मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें टीम को चारों मैच में जीत हासिल हुई है। जबकि श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने अभी तक 24 मैचों में कप्तानी में की है। उन्होंने 12 मैचों में जीत हासिल की है और 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।  

आर प्रेमदास मैदान पर है शानदार रिकॉर्ड 

यह भी पढ़ें | निदहास ट्रॉफी में जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने किये बड़ा खुलासे, इस तरह झेला दबाव

भारत और श्रीलंका के बीच आज का मैच आर प्रेमदास मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैदान पर भारत ने 7 मैच खेले है, जहाँ पर भारत को 6 मैचों में जीत हासिल हुई है। जबकि श्रीलंका ने इस मैदान पर 14 मुकाबले खेले हैं और उसे सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल हुई है।  

 










संबंधित समाचार