Terror Funding: टेरर फंडिंग में NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर में 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

डीएन ब्यूरो

टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों को लेकर जम्मू कश्मीर में NIA द्वारा बडी कार्रवाई की जा रही है। यहां अलग-अलग हिस्सों में 40 जगहों पर एनआईए द्वारा छापेमारी की जा रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

एनआईएक की छापेमारी जारी (फाइल फोटो)
एनआईएक की छापेमारी जारी (फाइल फोटो)


जम्मू: टेरर फंडिंग मामले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई की जा रही है। जम्मू कश्मीर के कई स्थानों पर एनआईए की छापेमारी जारी है। इस छापेमारी में पुलिस के अलावा सीआरपीएफ का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसमें कुछ प्रतिबंधित आतंकी संगठनों मसलन जमात-ए-इस्लामी संगठन के सदस्यों के घरों पर भी छापेमारी की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार एनआइए ने रविवार सुबह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 40 ठिकानों में छापेमारी शुरू कर दी है। अनंतनाग जिला में रविवार सुबह एनआइए की टीम ने छापेमारी की। इसके अलावा श्रीनगर, गांदरबल, अच्छाबल, शौपियां, बांडीपेारा, रामबन, डोडा, किश्तवाड़, राजौरी और अन्य जिलों में भी छापेमारी की जा रही है।

बताया जाता है कि एनआइए को टेरर फंडिंग सहित कुछ नए मामलों को जानकारी मिली है, जिसके बाद छापेमारी शुरू की गई। इस छापेमारी में जम्मू-कश्मीर प्रदेश की पुलिस और सीआरपीएफ का सहयोग लिया जा रहा है। एनआइए की जमात-ए-इस्लामी संगठन के सदस्यों के घर पर भी छापेमारी जारी है। 

बता दें कि वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने जमात-ए-इस्लामी संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था। एनआइए के एक अधिकारी के अनुसार, फल्ह-ई-आम ट्रस्ट से जुड़े सदस्य जो श्रीनगर के नौगाम में रहते हैं, के घरों पर भी छापेमारी जारी है।










संबंधित समाचार