जम्मू-कश्मीर पुलिस के निरीक्षक वानी की हत्या के मामले की जांच एनआईए करेगी : अधिकारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस के निरीक्षक मसरूर अहमद वानी की हत्या मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस के निरीक्षक मसरूर अहमद वानी की हत्या मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अक्टूबर में वानी को श्रीनगर में क्रिकेट खेलते समय लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी ने गोली मार दी थी। उनकी बृहस्पतिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें |
Jammu Airport: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर धमाके की आतंकी एंगल से जांच, हाई अलर्ट पर कई एयरबेस, दो संदिग्ध हिरासत में
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) विजय कुमार ने मृतक अधिकारी को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामला एनआईए को सौंप दिया गया है। एनआईए और जम्मू कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से इसकी जांच करेगी।’’
कुमार ने कहा कि पुलिस को मामले में कुछ सुराग मिले हैं और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
राजौरी के SSP के घर पर रहस्यमयी विस्फोट से अब भी दहशत, पुलिस और फॉरेंसिक जांच जारी
उन्होंने कहा, ‘‘इसमें संलिप्त लोगों को जल्द ही न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। जांच जारी है और हम अधिक विवरण साझा नहीं कर सकते।’’