मिजोरम में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त होने के मामले में एनआईए ने की छापेमारी

एनआईए ने भारतीय व म्यांमार की मुद्रा और भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त होने के मामले में मिजोरम के आइजोल, चंपई और कोलासिब जिलों में छापेमारी की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 June 2022, 5:03 PM IST
google-preferred

आइजोल: एनआईए ने भारतीय व म्यांमा की मुद्रा और भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त होने के मामले में मिजोरम के आइजोल, चंपई और कोलासिब जिलों में छापेमारी की है। यह खेप म्यांमा में एक संगठन को भेजी जानी थी।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को आइजोल, चंपई और कोलासिब जिलों में पांच स्थानों पर छापेमारी की गई। एनआईए ने कहा कि यह मामला टीपा थाने के जॉनलिंग इलाके में एक वाहन से 1,000 डेटोनेटर, 4,500 मीटर डेटोनेटर फ्यूज, 2,421.12 किलोग्राम विस्फोटक और भारतीय व म्यांमा की मुद्रा बरामद होने से संबंधित है।

एजेंसी ने कहा कि यह खेप म्यांमा स्थित संगठन चिन नेशनल फ्रंट (सीएनएफ) को भेजी जानी थी, जो म्यांमा सरकार के खिलाफ हथियार और विस्फोटक जमा करने में जुटा है।

मामला शुरू में 21 जनवरी को सैहा जिले के टीपा थाने में दर्ज किया गया था और 21 मार्च को एनआईए ने इसे अपने हाथ में ले लिया। एजेंसी ने कहा कि छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण और दोष साबित करने वाले दस्तावेज जब्त किए गए हैं। मामले की जांच जारी है। (भाषा)

Published :