संरक्षण गृह में ‘यौन शोषण’ पर एनएचआरसी ने दिल्ली सरकार, पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मुखर्जी नगर इलाके में एक बाल संरक्षण गृह में दो किशोरों का साथी कैदियों द्वारा यौन शोषण किए जाने संबंधी खबर पर दिल्ली सरकार और राजधानी के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संरक्षण गृह में ‘यौन शोषण’
संरक्षण गृह में ‘यौन शोषण’


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मुखर्जी नगर इलाके में एक बाल संरक्षण गृह में दो किशोरों का साथी कैदियों द्वारा यौन शोषण किए जाने संबंधी खबर पर दिल्ली सरकार और राजधानी के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आयोग ने एक बयान में कहा कि खबर के अनुसार आरोपियों ने पीड़ितों को यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

एनएचआरसी ने मीडिया में आई उस खबर पर स्वत: संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि मुखर्जी नगर इलाके में एक बाल संरक्षण गृह में बंद दो किशोरों का साथी कैदियों द्वारा यौन शोषण किया गया।

आयोग ने कहा कि समाचार रिपोर्ट की सामग्री यदि सच है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है जो चिंता का विषय है।

बयान में कहा गया कि खबर में आई घटना स्पष्ट रूप से इंगित करती है कि संबंधित अधिकारी ‘‘किशोरों की रक्षा करने में विफल’’ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से चार सप्ताह में इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।










संबंधित समाचार