NFL Recruitment: NFL में निकली Non Executive पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 October 2024, 3:42 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव (Non-Executive) भर्ती (Recruitment) के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है। जारी सूचना के मुताबिक कुल 336 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate) आधिकारिक वेबसाइट nationalfertilizers.com पर जाकर इस वैकेंसी के लिए आवेदन (Appy) कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

पदों के नाम
नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024 के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर, स्टोर असिस्टेंट, नर्स, फर्मिस्ट, लैब टेक्नीशियन, अकाउंट अस्सिटेंट आदि पदों पर भर्ती निकली है।

पदों की संख्या
कुल 336 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

आवेदन तिथि
एनएफएल नॉन-एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआती तिथि- 09 अक्टूबर, 2024

आवेदन की तिथि
एनएफएल नॉन-एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 08 नवंबर, 2024

आवेदन शुल्क
नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए 200 रुपये का शुल्क और बैंकिंग चार्ज देने होंगे। इसके साथ ही, एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद, इसे किसी भी कारण से वापस नहीं किया जा सकता है। इसलिए, उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। 

आयु सीमा
एनएफ़एल नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 30 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार अन्य सभी आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट www.nationalfertilizers.com पर जाएं। अब होम पर दिख रहे करियर सेक्शन पर जाएं। यहां एनएफएल में भर्ती पर जाएं। अब एग्जीक्यूटिव 2024 भर्ती लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 10 October 2024, 3:42 PM IST

Related News

No related posts found.