Dynamite News Impact धानी में छठ घाट पर सीढ़ियों का निर्माण शुरु, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद धानी बाजार में ठेकेदार ने बोल्डर कार्य के दौरान छठ घाट की सीढ़ियों को क्षति पहुंचाई थी। इसको लेकर नागरिकों ने ठेकेदार का घेराव भी किया था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

निर्माण कार्य प्रारंभ
निर्माण कार्य प्रारंभ


धानी बाजार (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार राप्ती नदी पर कुछ महीनों पहले ठेकेदार द्वारा बंधे की मरम्मत कार्य किया गया था। इस कार्य के दौरान पास स्थित छठ घाट को क्षति पहुंची थी। ग्रामीणों के विरोध पर ठेकेदार ने कार्य पूरा होने के बाद मरम्मत का आश्वासन दिया था किंतु कार्य नहीं कराया।

इस खबर को डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने प्रमुखता से प्रकाशित की। जिसका असर रहा कि शनिवार को घाट पर मरम्मत कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | छठ पर्व को लेकर बृजमनगंज ब्लॉक में बड़ी बैठक, लिये गये ये बड़े फैसले

जानें पूरा मामला 
राप्ती नदी पर बोल्डर कार्य ठेकेदार द्वारा कुछ महीनों पूर्व कराया गया था। इस कार्य के दौरान जब स्थानीय छठ घाट की सीढ़ियां टूटने लगी तो लोगों ने आपत्ति की थी। जिस पर ठेकेदार ने कार्य पूरा होने के बाद मरम्मत का आश्वासन दिया था।

कार्य पूरा होने के बाद भी जब मरम्मत नहीं कराई तो नागरिकों ने ठेकेदार से तमाम बार कार्य कराने का आग्रह किया। उच्चाधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई किंतु नतीजा सिफर रहा। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सिंचाई विभाग के ठेकेदार का घेराव करने के बाद डीएम को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था।

यह भी पढ़ें | घुघली में अनियंत्रित होकर गिरी स्कूटी, युवक-युवती घायल

डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर प्रकाशित होने का असर यह रहा कि शनिवार की सुबह से ही छठ घाट पर मरम्मत कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी फरेंदा ने बताया कि ठेकेदार को जल्द कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। 










संबंधित समाचार