भारत ने ब्रिटेन में रह रहे अपने नागरिकों को लेकर जतायी चिंता, जानिये पूरा मामला

भारत ने, ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और इस संबंध में ब्रिटेन सरकार से मिले आवश्वसनों का स्वागत किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 September 2022, 6:10 PM IST
google-preferred

न्यूयार्क: भारत ने, ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और इस संबंध में ब्रिटेन सरकार से मिले आवश्वसनों का स्वागत किया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लीवरली के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की और उनके द्वारा दिए गए आश्वासनों का स्वागत किया।

श्री जयशंकर ने ट्वीट किया , “ ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लीवरली के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। रोडमैप 2030 को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। हमारी बातचीत में हिंद और प्रशांत महासगार यूक्रेन और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मामलों सहित वैश्विक मुद्दों को भी शामिल किया गया।” उन्होंने कहा,“ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और कल्याण के बारे में अपनी चिंता साझा की।

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जयशंकर, जानिये खास बातें

इस संबंध में उनके आश्वासन का स्वागत किया।”ब्रिटेन ने हाल ही में पूर्वी इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में कई हिंसक सांप्रदायिक झड़पें देखी हैं, जिसमें एक हिंदू मंदिर के साथ तोड़फोड़ की गई और मंदिर के बाहर एक भगवा ध्वज को सांप्रदायिक रूप से आरोपित भीड़ द्वारा खींच लिया गया।इसके अलावा, कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए वीडियो में इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स के स्मेथविक शहर में दुर्गा भवन हिंदू केंद्र की ओर मार्च करते हुए 'अल्लाहु अकबर' के नारे लगाते हुए एक बड़ी भीड़ दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटेन की नई पीएम लिज ट्रस को दी बधाई, जानिये क्या कहा

इन घटनाओं के बाद, भारतीय उच्चायोग ने भी अधिकारियों से ,प्रभावित भारतीय समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया।लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए, भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में लीसेस्टर में हिंदू मंदिर में की गयी हिंसा और तोड़फोड़ का विरोध किया।उच्चायोग ने कहा, “ हमने ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ इस मामले को मजबूती से उठाया है और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

हम अधिकारियों से प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान करते हैं।”लीसेस्टरशायर पुलिस ने एक बयान में कहा, “ हम लीसेस्टर में हिंसा, अव्यवस्था या डराने-धमकाने को बर्दाश्त नहीं करेंगे, और हम शांति और बातचीत का आह्वान करते रहेंगे। हमारे पुलिस अभियान और जांच बड़े पैमाने पर जारी है।(वार्ता)

Published : 
  • 22 September 2022, 6:10 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement