विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटेन की नई पीएम लिज ट्रस को दी बधाई, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री चुने जाने पर लिज़ ट्रस को बधाई देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन संबंध और आगे बढ़ेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

विदेश मंत्री एस जयशंकर  ने लिज़ ट्रस को   दी बधाई
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिज़ ट्रस को दी बधाई


नयी दिल्ली: ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री चुने जाने पर लिज़ ट्रस को बधाई देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन संबंध और आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्थान लेने की दौड़ में ट्रस ने भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को शिकस्त दी है और वह ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम केजरीवाल ने स्कूलों के लिए पीएम मोदी से की ये नई अपील

जयशंकर ने ट्वीट कर ट्रस को ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी की नेता चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “ भारत-ब्रिटेन सहयोग को उच्च स्तर तक बढ़ाने की आपकी प्रतिबद्धता सर्वविदित है। विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हमारा रिश्ता और बढ़ेगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रस को सोमवार को बधाई दी थी और भरोसा जताया था कि उनके नेतृत्व में, भारत-ब्रिटेन की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत किया जाएगा। (भाषा)










संबंधित समाचार