Uttarakhand News: उत्तराखंड रोडवेज बसों के दिल्ली रूट पर नया अपडेट, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

उत्तराखंड परिवहन निगम ने अनुबंधित बसों के संचालन को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2025, 2:32 PM IST
google-preferred

हल्द्वानी:  उत्तराखंड परिवहन निगम ने अनुबंधित बसों के संचालन को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हल्द्वानी से दिल्ली और दिल्ली से हल्द्वानी आने वाली बसों को अब अनिवार्य रूप से मोहन नगर और गाजियाबाद होते हुए गुजरना होगा। निगम ने स्पष्ट किया है कि तय रूट का पालन न करने पर बस चालक और परिचालकों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले कुछ समय से अनुबंधित बसें निर्धारित रूट से न चलकर गाजियाबाद बाईपास का उपयोग कर रही थीं। इससे यात्रियों को असुविधा हो रही थी और निगम को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। मोहन नगर से पहाड़ी इलाकों के लिए बड़ी संख्या में यात्री मिलते हैं, लेकिन बाईपास से जाने के कारण बसें खाली रह जा रही थीं।

शिकायत के बाद खुलासा, बसों की सख्त निगरानी शुरू

गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति ने हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे से शिकायत की थी कि बसें मोहननगर और गाजियाबाद से नहीं गुजर रही हैं। जांच में पाया गया कि चालक 10-15 यात्रियों के साथ बाईपास से बसें ले जा रहे थे। इसके बाद निगम ने तय रूट का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।

नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना

तय रूट से बाहर बसें चलाने पर चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

बस के परिचालक पर ₹2500 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

हाल ही में काठगोदाम डिपो की एक बस पर ₹20,000 का जुर्माना लगाया गया।

यह राशि बस मालिक के बिल से काटी जाएगी, और परिचालक से भी ₹2500 वसूला जाएगा।

यातायात निरीक्षकों को मिली जिम्मेदारी

कश्मीरी गेट, दिल्ली में तैनात सहायक यातायात निरीक्षक राजकुमार स्वामी, नरेंद्र कुमार और कृष्ण कुमार ने 19 मार्च को गाजियाबाद बाईपास पर जांच की। इस दौरान एक अनुबंधित बस को रोककर देखा गया तो उसमें सिर्फ 8 यात्री थे, जबकि वह अनधिकृत रूट पर थी।

रोडवेज प्रशासन की चेतावनी

उत्तराखंड परिवहन निगम ने अनुबंधित बस मालिकों को सख्त चेतावनी दी है कि सभी बसें निर्धारित रूट से ही चलें। यातायात निरीक्षकों को ऐसी बसों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जो नियमों का उल्लंघन कर रही हैं।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड रोडवेज ने यह कदम उठाया है, जिससे न केवल बस सेवा बेहतर होगी बल्कि निगम को भी आर्थिक लाभ मिलेगा।

 

Published :