एआई से मिलेंगे नए अवसर, लेकिन इन जोखिमों से रहना होगा सावधान, पढ़िये पूरा अपडेट

कृत्रि मेधा (एआई) रोमांचक नए अवसर मुहैया कराती है, लेकिन साथ ही यह निजता और ‘फेक न्यूज’ के संबंध में नए जोखिम भी पैदा करती है। जी20 में भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने सोमवार को यह बात कही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 June 2023, 5:47 PM IST
google-preferred

पणजी: कृत्रि मेधा (एआई) रोमांचक नए अवसर मुहैया कराती है, लेकिन साथ ही यह निजता और ‘फेक न्यूज’ के संबंध में नए जोखिम भी पैदा करती है। जी20 में भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने सोमवार को यह बात कही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वह यहां जी20 देशों के प्रधान लेखापरीक्षा संस्थानों (साई20) के दूसरे शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कांत ने कहा कि दुनिया आज प्रौद्योगिकी के जरिये आपस में जुड़ी हुई है। इससे कामकाज बेहतर हुआ है और सूचना को अधिक तेजी तथा कुशलता के साथ प्रसारित किया जा सकता है।

उन्होंने साथ ही जोड़ा कि ये नई प्रौद्योगिकियां अपने साथ नए जोखिम भी लाती हैं। निजता और डेटा सुरक्षा के लिए खतरा इनमें प्रमुख चिंताएं हैं।

उन्होंने कहा कि देशों को नई प्रौद्योगिकियों को लेकर संतुलित नजरिया अपनाना होगा।

Published : 

No related posts found.