Instagram Users के लिये आया ये शानदार फीचर, जानिये इसके इस्तेमाल के तरीके
मेटा ने इंस्टाग्राम पर नए फीचर्स अपडेट किए हैं, जिनके द्वारा आप कम्यूनिकेशन को बेहतर कर पाएंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: मेटा इंस्टाग्राम पर आए दिन नए फीचर्स अपडेट करता रहता है ताकि यूजर्स को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। वहीं अब मेटा कुछ ओर नए फीचर्स लाया है, जिसके बाद यूजर्स को कभी भी कोई परेशानी नहीं होने वाली है। जी हां, बता दें कि यह फीचर्स इंस्टाग्राम में कम्यूनिकेशन को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवादताओं के मुताबिक, इंस्टाग्राम में मैसेज ट्रांसलेशन, म्यूजिक स्टीकर, शेड्यूल्ड मैसेज, पिन्ड कंटेंट और ग्रुप चैट क्यूआर कोड्स जैसे फीचर्स शामिल है। आइए फिर एक-एक करके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
इंस्टाग्राम के नए फीचर्स
मैसेज ट्रांसलेशन- इंस्टाग्राम का नया फीचर्स मैसेज ट्रांसलेशन में यूजर्स को 99 भाषाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस फीचर के जरिए आप आराम में दूसरी भाषाओं को ट्रांसलेट कर पाएंगे। यूजर्स को इसका इस्तेमाल विदेश लैंग्वेज मैसेज पर होल्ड डाउन करके फिर ट्रांसलेट ऑप्सन पर टैप करना होगा। इसके बाद आपके टेक्स्ट के नीचे ओरिजिनल टेक्स्ट आ जाएगा। बता दें, यह फीचर डेटाको कंपनी के साथ शेयर किया जाएगा, ताकि सर्विस बेहतर हो पाए।
यह भी पढ़ें |
Cross Platform Messaging: बदल गया Messenger और Instagram, जानें क्या होंगे फायदे
म्यूजिक स्टीकर- पहले यूजर्स अपने दोस्त के साथ गाने शेयर नहीं कर पाते थे, लेकिन अब इस फीचर्स से यूजर्स सीधा चैट में गाने शेयर कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को स्टीकर ट्रे ओपन करना होगा और उसके बाद म्यूजिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इंस्टाग्राम ऑडियो लाइब्रेरीसे गाना सेलेक्ट करके 30 सेकेंड का प्रीव्यू दिखेगा। जिसके बाद आप गाना शेयर कर पाएंगे।
शेड्यूल्ड मैसेज- इस फीचर्स के जरिए यूजर्स अपने फ्रेंड्स को मैसेज शेड्यूल करके भेज सकते हैं। कई यूजर्स चाहते हैं कि उन्हें किसी को समय के अनुसार मैसेज भेजना है वह इस फीचर का इस्तेमाल कर सकता है। शेड्यूल मैसेज के लिए यूजर्स को मैसेज टाइप करना होगा और उसके बाद सेंड बटन को होल्ड डाउन करना होगा। जिसके बाद डेट, टाइम सेलेक्ट करने का ऑप्शन नज़र आएगा। डेट- टाइम सेलेक्ट करें और मैसेज शेयर कर दें। बता दें कि शेड्यूल मैसेज केवल सेंडर को ही दिखेगा।
पिन्ड कंटेंट- मेटा कंपनी ने पिछले साल यह फीचर थ्रेड्स को दिया था, लेकिन अब फीचर इंस्टाग्राम में भी उपलब्ध हो चुका है। इस फीचर में यूजर्स को बेहद ही खास चीज मिलने वाली है, जहां पर वह मैसेज को पिन कर सकता है। इसके लिए यूजर्स को मैसेज को होल्ड डाउन करना होगा और क्ट पिन ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद मैसेज या रील पिन हो जाएगी।
यह भी पढ़ें |
WhatsApp में आने वाले हैं धमाकेदार फीचर्स, आपका चैटिंग अनुभव बनेगा सुपरहिट
ग्रुप चैट क्यूआर कोड्स- इंस्टाग्राम ने ग्रुप चैट में शामिल होने के लिए क्यूआर कोड का ऑप्शन दिया है, जिसके जरिए यूजर्स आसानी से किसी भी ग्रुप चैट में शामिल हो सकता है। इसके लिए यूजर्स को क्यूआर कोड जनरेट करना होगा। ग्रुप चैट ओपन करें और ग्रुप नेम पर टैप करके इंवाइट लिंक पर टैप करें। इसके बाद क्यूआर कोड वाले ऑप्शनप पर क्लिक करें। इस क्यूआर कोड को आप इन पर्सन, डीएम या फिर शेव फॉर लेटर की मदद से शेयर कर पाएंगे।