

आल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन के बैनर तले राजधानी के व्यापारी आज अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर सिलिंग के खिलाफ रामलीला मैदान में जुटे हैं। इस बंद में लगभग 8 लाख से ज्यादा कारोबारी भाग ले रहे है, जिन्हें कई संगठनों का समर्थन भी प्राप्त है।
आल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन के बैनर तले राजधानी के व्यापारी आज अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर सिलिंग के खिलाफ रामलीला मैदान में जुटे हैं। इस बंद में लगभग 8 लाख से ज्यादा कारोबारी भाग ले रहे है, जिन्हें कई संगठनों का समर्थन भी प्राप्त है।
नई दिल्ली: दिल्ली मे जारी सिलिंग के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन तेज हो गया है। आज दिल्ली के व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद रखी है और सीलिंग के विरोध में प्रदर्शित कर रहे है। आज के बंद में 8 लाख से ज्यादा दुकानदार हिस्सा ले रहे हैं। सभी व्यापारियों ने सिंलिग से स्थायी निजात दिलाने के लिए सरकार से दखल की मांग की है। कारोबारियों के इस बंद को देश के कई व्यापारिक संगठनों और ट्रांसपोर्ट संगठनों का भी समर्थन है।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में व्यापारियों ने कहा कि उन्होंने सरकार के नोटबंदी, जीएसटी जैसे प्रावधानों को भी स्वीकार किया लेकिन आज हमारी रोजी-रोटी खतरे में है और अब सरकार हमारी अनदेखी कर रही है। व्यापारियों का कहना है कि वे समय पर सभी टैक्स और अन्य सरचार्ज देते है, फिर सरकार उनके साथ अन्याय क्यों कर रही है।
No related posts found.