यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2018 का परिणाम घोषित

डीएन ब्यूरो

यूपीएससी द्वारा इस वर्ष जून में आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। साथ ही मैन परीक्षा के लिये उम्मीदवारों को जरूरी जानकारी भी जारी कर दी गयी है। पूरी खबर..

यूपीएससी  (फाइल फोटो)
यूपीएससी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा इसी वर्ष 3 जून में आयोजित की गयी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है।

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का परिणाम घोषित करने के साथ ही मैन परीक्षा-2018 के लिये उम्मीदवारों को जरूरी जानकारी भी जारी कर दी गयी है। परीक्षा परिणाम और मैंस परीक्षा की अधिक जानकारी के लिये उम्मीदवारों को यूपीएससी की वेबसाइट www.upsconline.nic.in देखने की सलाह दी जाती है।  

प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवारों के लिये मुख्य परीक्षा का आयोजन शुक्रवार 28 सितंबर 2018 को किया जायेगा। मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन फार्म्स भरने होंगे। 

मुख्य परीक्षा के लिये डीएएफ (सीएसएम) फार्म्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 23 जुलाई से 6 अगस्त के बीच ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। 










संबंधित समाचार