DN Exclusive: संसद भवन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा- पीएम मोदी के गाँव के विकास का सपना करूँगा उत्तर प्रदेश में पूरा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संसद भवन में डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



नई दिल्ली: योगी सरकार 2.0 में उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेने के वाले केशव प्रसाद मौर्य पहली बार दिल्ली दौरे पर पहुंचे है। इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संसद भवन में डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की और यूपी के विकास को लेकर अपनी रणनीति और योजनाओं को भी साझा किया।

यह भी पढ़ें | यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE..

डाइनामाइटड न्यूज़ से बातचीत में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने  वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाँव के विकास के सपने को उत्तर प्रदेश में पूरा करेंगे। 

यह भी पढ़ें | यूपी के डिप्टी सीएम को वरुण गांधी ने लिखी चिट्ठी, जानिये लखनऊ के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबन पर क्या बोले

यूपी के डिप्टी सीएम के. पी. मौर्य ने कहा कि मंत्रालय के दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी की सेवा करने का जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है, उसे जमीनी हकीकत में परिवर्तित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जो गरीब कल्याण का सपना है, गांव के विकास का सपना है, इस तरह की तमाम कल्याणकारी योजनाओं को वास्तविक रूप दिया जायेगा।
 










संबंधित समाचार