Weather Forecast: मौसम विभाग ने जतायी संभावना, दिल्ली में कुछ दिनों तक नहीं रहेगा लू का प्रभाव
राजधानी में इस सप्ताह लू का प्रभाव नहीं रहने का अनुमान है, जिससे दिल्लीवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताह लू का प्रभाव नहीं रहने का अनुमान है, जिससे दिल्लीवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है।मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सापेक्षिक आर्द्रता 08ः30 बजे 42 प्रतिशत रिकॉर्ड की गयी।
मौसम विभाग ने कहा आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि बारिश होने के आसार नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Weather Updates: दिल्ली के तापमान में फिर बढ़ा पारा, चल सकती है गर्म हवाएं, जानेय मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (वार्ता)