Corona Case Update: देश में सामने आए कोरोना के 16,906 नए केस, कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ के पार

देश में 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 16906 नये मरीज सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43669850 तक पहुंच गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2022, 2:52 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  देश में 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 16906 नये मरीज सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43669850 तक पहुंच गयी है।

इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 1414 बढ़ने से कुल संख्या 132457 हो गई। इस महामारी से 45 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 525519 तक पहुंच गया है।इस अवधि में कुल 15447 मरीज कोरोना को मात देकर उबर गए हैं, जिसके साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 43011874 तक पहुंच गया।

देश में सक्रिय मामलों की दर 0.30 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.49 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 4,59,302 कोरोना टेस्ट किये गये, इसके साथ ही कुल टेस्ट की संख्या 86.77 करोड़ हो गई है। जबकि राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 199.12 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं, जिनमें से आज सुबह सात बजे तक 11,15,068 टीके दिये जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक कोराना सक्रिय मामले बढ़े हैं। राज्य में सक्रिय मामले 1671 बढ़कर 25880 हो गये हैं। राज्य में संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या 983 बढ़कर 2009154 हो गयी है।

इस दौरान कोरोना मृतकों का संख्या पांच बढ़कर 21251 हो गई।दक्षिण भारत के केरल में सबसे अधिक सक्रिय मामलों में कमी आयी है। राज्य में उक्त अवधि में 960 सक्रिय मामले घटकर 25683 रह गये हैं। इसके अलावा महामारी से निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6581919 हो गयी है, इसी दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70170 हो गया है।(वार्ता)

Published : 

No related posts found.