डीयू के प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन
एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के विरोध में वामपंथी संगठनों के छात्रों ने मौरिस नगर में साइबर पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के विरोध में वामपंथी संगठनों के छात्रों ने मौरिस नगर में साइबर पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें |
संसद से सांसदों के निलंबन के विरोध में निलंबित सदस्यों विरोध प्रदर्शन, पुराने संसद से विजय चौक तक मार्च
पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रतन लाल दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर हैं।
यह भी पढ़ें |
Arvind Kejriwal: दिल्ली पुलिस ने AAP के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, BJP का भी प्रदर्शन
पुलिस को कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने की शिकायत मिली थी, जिसका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं का अपमान करना और ठेस पहुंचाना था। पुलिस ने इसी आरोप के चलते प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। (वार्ता)