राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के फिर अध्यक्ष चुने गये शरद पवार

रााकांपा की कार्य समिति की बैठक में रविवार को महाराष्ट्र के दिग्गज नेता एवं पार्टी के संस्थापक सदस्य शरद पवार को सर्वसम्मति से एक बार फिर अध्यक्ष चुन लिया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 11 September 2022, 6:42 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली में चल रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कार्य समिति की बैठक में रविवार को महाराष्ट्र के दिग्गज नेता एवं पार्टी के संस्थापक सदस्य शरद पवार को सर्वसम्मति से एक बार फिर अध्यक्ष चुन लिया गया।

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय कर सकता बीमा कानून में बदलाव, न्यूनतम पूंजी की जरूरत होगी कम, जानिये ये अपडेट

शरद पवार अगले चार वर्षों तक इस पद पर रहेंगे।महाराष्ट्र राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश भारत तापसे ने यह जानकारी दी।दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे राकांपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए शरद पवार ने मंहगाई, किसान, महिला, सुरक्षा, चीन जैसे मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और उस पर निशाना साधा।

उन्होंने क्षत्रपति शिवाजी का उल्लेख करते हुए कहा,“हम केंद्र सरकार के आगे नहीं झुकेंगे।” उन्होंने लोगों से एकजुट होने और केंद्र सरकार के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम में सीटों की संख्या घटाई, जानिये कितनी हुई अब

शरद पवार ने कहा,“ राकांपा किसानों के लिए हमेशा काम करेगी और उनके अधिकारों की रक्षा करेगी। कुछ साम्प्रदायिक तत्वों के कारण देश का माहौल खराब हो रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग निशाना बन रहे हैं, इसलिए हमें सद्भाव का वातावरण का निर्माण करने का संकल्प लेना चाहिए।

शरद पवार वर्ष 1999 से राकांपा के अध्यक्ष पद पर हैं जब उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर सर्वश्री पी.ए. संगमा और तारिक अनवर के साथ इस पार्टी का गठन किया था।कोरोना महामारी के कारण राकांपा कार्य समिति की बैठक दो वर्षों के बाद हुई है। श्री पवार ने इस बैठक में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की। (वार्ता)

No related posts found.