गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की

अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा इंतजामों, यात्रा संबंधी तैयारियों तथा राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की मंगलवार को यहां एक बैठक में समीक्षा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 May 2022, 5:44 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा इंतजामों  यात्रा संबंधी तैयारियों तथा राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की मंगलवार को यहां एक बैठक में समीक्षा की।

सूत्रों के अनुसार हाल ही में विशेष रूप से कश्मीर पंडितों को निशाना बनाकर किये गये हमलों के कारण उत्पन्न स्थिति का भी बैठक में जायजा लिया गया।

शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में केन्द्र शासित प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा  केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और सुरक्षा तथा खुफिया एजेन्सियों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से लगातार स्थगित हो रही अमरनाथ यात्रा आगामी 30 जून से शुरू हो रही है। बैठक में यात्रा के दौरान मौसम, संचार व्यवस्था, यात्रा मार्ग पर सुरक्षा   श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं तथा अन्य जरूरतों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। यात्रा से संबंधित जरूरी जानकारी लेने के बाद  शाह ने सभी से तैयारियों को पुख्ता करने तथा सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा है।

सुरक्षा तथा खुफिया एजेन्सियों ने गृह मंत्री को राज्य के हालात के बारे में तथ्यों तथा वास्तविक स्थिति से अवगत कराया।

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ सप्ताह में आतंकवादियों ने अलग अलग जगहों पर हमलों को अंजाम दिया जिसमें कुछ लोगों की मौत हुई है। हाल ही में कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाकर भी हमले किये गये हैं। कश्मीरी पंडित समुदाय ने इसके विरोध में प्रदर्शन किये हैं तथा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप राज्यपाल से मुलाकात भी की है। (वार्ता)

Published : 
  • 17 May 2022, 5:44 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement