

वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी संजय कोठारी को राष्ट्रपति का नया सचिव नियुक्त किया गया है। 25 जुलाई को रामनाथ कोविंद का शपथ ग्रहण होगा। उससे पहले सबसे बड़े पद की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी गयी है। इनके अलावा 14 वें राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव और मीडिया सलाहकार(प्रेस सचिव) की भी नियुक्ति कर दी गयी है।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति सचिवालय में सबसे बड़ी नियुक्ति कर दी गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ सबसे पहले खबर दे रहा है कि 1978 बैच के वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी संजय कोठारी को राष्ट्रपति का नया सचिव नियुक्त किया गया।
25 जुलाई को रामनाथ कोविंद शपथ लेंगे। इसके पहले ही महत्वपूर्ण नियुक्तियों को अमलीजामा पहना दिया गया है।
गुजरात कैडर के 1988 बैच के IFoS अधिकारी भरत लाल को राष्ट्रपति का नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा अशोक मलिक को नये राष्ट्रपति का प्रेस सचिव (मीडिया सलाहकार) नियुक्त किया गया है। मलिक आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्ली से जुड़े हुए हैं।
No related posts found.