Sports: रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल ट्रायल जीता

डीएन ब्यूरो

बेहतरीन फॉर्म में चल रही रिदम सांगवान ने बुधवार को यहां महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता जीतकर राष्ट्रीय निशानेबाजी चयन ट्रायल्स में हरियाणा का दबदबा बरकरार रखा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

रिदम सांगवान
रिदम सांगवान


नयी दिल्ली: बेहतरीन फॉर्म में चल रही रिदम सांगवान ने बुधवार को यहां महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता जीतकर राष्ट्रीय निशानेबाजी चयन ट्रायल्स में हरियाणा का दबदबा बरकरार रखा।

यह भी पढ़ें: चांगवन निशानेबाजी विश्व कप में शीर्ष पर रहा भारत, जानिये ये बड़े अपडेट

रिदम ने स्वर्ण पदक वाले दौर में 31 अंक बनाए। उन्होंने महाराष्ट्र की अभिंद्या अशोक पाटिल को पीछे छोड़ा जिन्होंने 27 अंक बनाए।

यह भी पढ़ें: निशानेबाजी विश्व कप में भारतीय महिला राइफल टीम ने जीता कांस्य

यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में दिल्ली की किशोरी नाम्या कपूर ने 22 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया।

रिदम ने क्वालीफाइंग में 95 प्रतिभागियों में पहला स्थान हासिल किया था। उन्होंने क्वालीफाइंग में 585 अंक बनाए थे। अभिंद्या क्वालीफाइंग में 577 अंक बनाकर पांचवें स्थान पर जबकि नाम्या 575 अंकों के साथ छठे स्थान पर रही थी।

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हरियाणा की दिव्यांशी ने पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार को हराकर स्वर्ण पदक जीता। दिव्यांशी ने 24 जबकि सिमरनप्रीत ने 23 अंक बनाए। खुशी कपूर 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।(भाषा)










संबंधित समाचार