कारोबार को आसान बनाने के लिए छोटी कंपनियों की चुकता पूंजी की सीमा संशोधित, जानिये ये अपडेट

सरकार ने व्यापार सुगमता को बढ़ाने और छोटी कंपनियों के अनुपालन के बोझ को कम करने के उद्देश्य से कानून को अब और संशोधित कर दिया गया है पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 September 2022, 2:38 PM IST
google-preferred

 नयी दिल्ली: सरकार ने व्यापार सुगमता को बढ़ाने और छोटी कंपनियों के अनुपालन के बोझ को कम करने के उद्देश्य से कानून को अब और संशोधित कर दिया गया है, जिसके अनुसार अब चुकता पूंजी की सीमा को “दो करोड़ रुपये से बढ़ाकर चार करोड़ रुपये और कारोबार को 20 करोड़ रुपये से बदलकर 40 करोड़ रुपये का दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी भवन में ठहरे फर्जी आईएएस को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

कंपनी मामलों के मंत्रालय ने इस सबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

कंपनी अधिनियम, 2013 और सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी) अधिनियम, 2008 के विभिन्न प्रावधानों को अपराध के वर्ग से निकालना, स्टार्ट-अप में फास्ट-ट्रैक विलय को बढ़ाना, एकल व्यक्ति कंपनियों (ओपीसी) के निगमीकरण को प्रोत्साहन, आदि शामिल हैं।

पूर्व में, कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत “छोटी कंपनियों” की परिभाषा चुकता पूंजी की उनकी सीमा को बढ़ाकर संशोधित की गई थी। इस संदर्भ में चुकता पूंजी की सीमा को “50 लाख रुपये से अधिक नहीं” को “दो करोड़ रुपये से अधिक नहीं” कर दिया गया था

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत

। इसी तरह कारोबार को “दो करोड़ रुपये से अधिक नहीं” से बदलकर “20 करोड़ रुपये से अधिक नहीं” कर दिया गया था।छोटी कंपनियां लाखों नागरिकों की उद्यमी आकांक्षा और उनकी नवोन्मेषी क्षमताओं का प्रतिनिधित्व करती हैं तथा रचनात्मक रूप से विकास व रोजगार के क्षेत्र में योगदान देती हैं।

सरकार हमेशा इस बात के लिये संकल्पित रही है कि कानूनों का पालन करने वाली कंपनियों के लिये अधिक से अधिक व्यापार सहायक माहौल बनाया जाये, जिसमें इन कंपनियों के ऊपर से कानून अनुपालन के बोझ को कम किया जा सके।

छोटी कंपनियों की संशोधित परिभाषा तय करने के परिणामस्वरूप अनुपालन बोझ को कम करने से छोटी कंपनियों को वित्तीय लेखा-जोखा के अंग के रूप में नकदी प्रवाह का लेखा-जोखा तैयार करने की जरूरत नहीं रहेगी।

संक्षिप्त वार्षिक रिटर्न तैयार और फाइल करने का लाभ मिल सकता है। लेखा परीक्षक के अनिवार्य रोटेशन की जरूरत नहीं होगी।छोटी कंपनी के लेखा-परीक्षक के लिये जरूरी नहीं रहा कि वह आंतरिक वित्तीय नियंत्रणों के औचित्य पर रिपोर्ट तथा अपनी रिपोर्ट में वित्तीय नियंत्रण की संचालन क्षमता प्रस्तुत करे। बोर्ड की बैठक वर्ष में केवल दो बार की जा सकती है।

कंपनी के वार्षिक रिटर्न पर कंपनी सेक्रटेरी हस्ताक्षर कर सकता है या कंपनी सेक्रेटरी के न होने पर कंपनी का निदेशक हस्ताक्षर कर सकता है। छोटी कंपनियों के लिये कम जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है। (वार्ता)

Published : 
  • 16 September 2022, 2:38 PM IST

Related News

No related posts found.