यूपी भवन में ठहरे फर्जी आईएएस को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

यूपी भवन में आईएएस बनकर ठहरे एक युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी अफसर ने खुद को गृह मंत्रालय में तैनात बताया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आखर क्या है पूरा मामला

Updated : 16 September 2022, 1:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित यूपी भवन में फर्जी आईएएस बनकर ठहरे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी आईएएस ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्रालय में तैनात बताया था। उसने यूपी भवन को दी गई जानकारी में खुद को यूपी कैडर का अफसर बताया था। यूपी भवन के अधिकारियों के साथ दिल्ली पुलिस गिरफ्तार किये गये इस फर्जी अफसर से पूछताछ कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार फर्जी आईएएस बुधवार को यूपी भवन के रूम नंबर-118 में ठहरा था। उसने खुद का नाम अमित सिन्हा बताया। 

गिरफ्तार किये गये इस फर्जी अफसर ने गृह मंत्रालय में अपनी तैनाती बतायी थी और इसके लिए उसने यूपी भवन को एक पत्र भी दिखाया था। पुलिस द्वारा इस पत्र की भी जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है।

Published : 
  • 16 September 2022, 1:56 PM IST

Related News

No related posts found.