जानिये, आज शेयर बाजार में कैसी रही कारोबार की शुरूआत, पढ़िये ये अपडेट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 348.29 अंक टूटकर 59,585.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 80.6 अंकों की गिरावट के साथ 17,796.80 अंक पर खुला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2022, 12:19 PM IST
google-preferred

मुंबई: शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 348.29 अंक टूटकर 59,585.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 80.6 अंकों की गिरावट के साथ 17,796.80 अंक पर खुला।

यह भी पढ़ें: दादी शर्मिला टैगोर की बायोपिक में काम करने को लेकर पोती सारा, कही ये बात

लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.48 अंक गिरकर 26,273.72 और स्मॉलकैप सूचकांक 18.38 अंक के दबाव के साथ 29,893.13 अंक पर खुला।

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने की केन्द्र की नीतियों की आलोचना, बोले- लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है

उल्लेखनीय है कि बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 412.96 अंकों की गिरावट लेकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59934.01 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 126.35 अंक टूटकर 17977.40 अंक पर आ गया था।(वार्ता)

No related posts found.