Rajasthan: ओवैसी ने की केन्द्र की नीतियों की आलोचना, बोले- लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को केंद्र की नीतियों की आलोचना की और कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हर मुद्दे को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2022, 11:54 AM IST
google-preferred

जयपुर:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को केंद्र की नीतियों की आलोचना की और कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हर मुद्दे को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश

औवेसी ने कहा कि ‘‘दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा भारत में हैं लेकिन, जब आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछेंगे तो मोदी कहेंगे भाइयों-बहनों चाय पी लो। जब आप पूछेंगे कि महंगाई पर नियंत्रण क्यों नहीं हो रहा है, तो वह कहेंगे कि क्या हमने राम मंदिर नहीं बनाया है।’’

यह भी पढ़ें: लखनऊ में भारी बारिश से गिरी दीवार, नौ की मौत, दो घायल

वह राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे पर नागौर जिले के लाडनूं में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अगले साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।

ओवैसी ने कहा कि भारत और राजस्थान के युवाओं को यह सोचने की जरूरत है कि भाजपा ने उन्हें क्या दिया और क्या छीन लिया।(भाषा)

No related posts found.