नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 16,011 करोड़ रुपये

डीएन ब्यूरो

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 16,011 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (फाइल)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (फाइल)


नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 16,011 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी को 17,955 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

इससे पहले, जनवरी-मार्च, 2023 में कंपनी का शुद्ध लाभ रिकॉर्ड 19,299 करोड़ रुपये रहा था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की परिचालन आय में भी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 2.1 लाख करोड़ रुपये हो गई। बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 2.22 लाख करोड़ रुपये रही जबकि जनवरी-मार्च, 2023 में यह 2.16 करोड़ रुपये थी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय में कमी होने का मुख्य कारण कच्चे तेल के दाम में गिरावट और डीजल जैसे ईंधन के मार्जिन का घटना है।

 










संबंधित समाचार