Police detain Congress leaders: सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का विरोध, राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेता हिरासत में, सांसदों को रोका गया

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। कांग्रेसियों का रोष जारी है। पढ़िये डाइनमामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा आज दूसरे चरण की पूछताछ की जा रही है। पार्टी अध्यक्ष से पूछताछ को लेकर कांग्रेसियों में व्यापक रोष है। देश भर में कांग्रेसी सत्याग्रह कर विरोध जता रहे हैं। राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे कई कांग्रेसी सांसदों को पुलिस ने रोक दिया है। राहुल गांधी समेत कई पार्टी नेताओं द्वारा विजय चौक पर प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया। राहुल गांधी को अकेले ही गाड़ी में ले जाया गया।

यह भी पढ़ें | Police detain Rahul Gandhi: राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बोले- 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा

सोनिया से पूछताछ के खिलाफ विजय चौक पर प्रदर्शन रहे कांग्रेस नेता रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, एम. टैगोर, इमरान प्रतापगंजी, के सुरेश समेत कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

 

यह भी पढ़ें | पुलिस ने बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं को लिया हिरासत में

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जग-जगह नारेबाजी की जा रही है। कांग्रेस मुख्यालय के पुलिस और सुरक्षाबलों का सख्त पहरा है।










संबंधित समाचार