दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का दावा- अब मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में गिरफ्तार करने साजिश रच रही केंद्र सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ी साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र की मोदी सरकार पर कई निशाने साधे है। केजरीवाल ने दावा किया कि सत्येंद्र जैन के बाद अब केंद्र के इशारों पर जांच एजेंसियां मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की साजिश रच रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब कभी भी मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार कर सकती है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र ने मनीष सिसौदिया के खिलाफ जांच एजेसियों को फर्जी केस बनाने के लिए कहा है। केंद्र द्वारा सत्येंद्र जैन की ही तरह सिसौदिया को भी फंसाने और गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया बोले- भाजपा रच रही केजरीवाल की हत्या का षड्यंत्र, जांच की मांग
उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी से मेरी हाथ जोड़कर गुजारिश है कि एक-एक करके गिरफ्तारी ना करें, इससे दिल्ली के विकास का काम प्रभावित होता है। इससे अच्छा है कि दिल्ली के सभी मंत्रियों और विधायकों को एकसाथ अरेस्ट करके जांच करवा ली जाए।
उन्होंने कहा कि मनीष सिसौदिया दिल्ली की शिक्षा क्रांति के जनक है। दिल्ली की शिक्षा नीति की धमक पूरे दुनिया में है। सरकार अब मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली CM केजरीवाल बोले- मनीष सिसोदिया के आवास पर CBI की छापेमारी अच्छे कार्यों का ‘इनाम’