दिल्ली के मौसम ने बदली करवट, जमकर हुई बारिश, बढ़ी ठंडक

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मौसम ने फिर एक बार करवट बदली और बादल जमकर बरसे। आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में जमकर बारिश होने से फिर एक बार सर्दी वापस लौट आई है।



नई दिल्ली: दिल्ली के मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। इस बारिश की वजह से ठंडक बढ़ गई है। दिल्ली में सोमवार को पारा 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो औसत से दो डिग्री कम दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: सीलिंग के विरोध में आज दिल्ली के सभी बाजार बंद

बारिश की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा, जिससे जनता की मुश्किलें और भी बढ़ गई। मौसम बदलाव के बारे में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार शिमला में बर्फबारी कम हुई है, जिसकी वजह से इस बार दिल्ली समेत कई इलाके में ठंड कम पड़ी। अचानक एक बार फिर से दिल्ली में ठंड बढ़ने का कारण हिमालय से आ रहीं बर्फीली हवाएं हैं जो दिल्ली में ठिठुरन बढ़ा रही है।

 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में दोपहर का तापमान काफी गर्म रहा है। जिसके चलते तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था। लेकिन आज मौसम में बदलाव के कारण एक बार फिर से दिल्ली समेत कई लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हो गये।










संबंधित समाचार