कांग्रेस का केंद्र पर हमला, कहा- पीएम मोदी हर मौके का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए करते हैं

कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मौके का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए करते हैं और इस बार विभाजन की विभीषिका वह ‘स्मृति दिवस’ मनाकर बंटवारे की त्रासदी का राजनीतिक लाभ लेने के लिए कर रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 August 2022, 1:37 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मौके का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए करते हैं और इस बार विभाजन की विभीषिका वह ‘स्मृति दिवस’ मनाकर बंटवारे की त्रासदी का राजनीतिक लाभ लेने के लिए कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जानिये क्या है कांग्रेस का उदयपुर घोषणा पत्र, ‘भारत जोड़ो’ यात्रा सात सितम्बर से

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने रविवार को यहां एक बयान में कहा कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने के पीछे प्रधानमंत्री की वास्तविक मंशा सबसे दर्दनाक ऐतिहासिक घटनाओं को अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना है। इस त्रासदी में लाखों लोग विस्थापित हुए और लाखों की जानें गईं। उनके बलिदानों को भुलाया या अपमानित नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का दावा- ईडी ने संसद सत्र के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा समन, जानिये पूरा मामला

उन्होंने कहा "बंटवारे की त्रासदी का दुरुपयोग नफरत और पूर्वाग्रह की भावना को भड़काने के लिए नहीं होना चाहिए। सच ये है कि वीर सावरकर ने दो राष्ट्र का सिद्धांत दिया और जिन्ना ने इसे आगे बढ़ाया।

पटेल ने लिखा था, 'मुझे लगता है कि अगर विभाजन स्वीकार नहीं किया गया, तो भारत कई टुकड़ों में बंट जाएगा'।"प्रवक्ता ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री आज जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी याद करेंगे, जिन्होंने शरत चंद्र बोस की इच्छा के खिलाफ बंगाल के विभाजन का समर्थन किया था, और स्वतंत्र भारत के पहले कैबिनेट में शामिल हुए, जब विभाजन के दर्दनाक परिणाम स्पष्ट रूप से सामने आ रहे थे।उन्होंने कहा,“ यह दुखद स्थिति है कि देश को बांटने के लिए आधुनिक दौर के सावरकर और जिन्ना का प्रयास आज भी जारी है।

उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस गांधी, नेहरू, पटेल और अन्य नेताओं की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र को एकजुट करने का प्रयास जारी रखेगी। नफरत की राजनीति हारेगी। (वार्ता)

Published : 
  • 14 August 2022, 1:37 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement