कांग्रेस का दावा- ईडी ने संसद सत्र के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा समन, जानिये पूरा मामला

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उस वक्त समन किया गया जब संसद का सत्र चल रहा है जो दिखाता है कि ‘मोदीशाही’ का स्तर पर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 August 2022, 5:07 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उस वक्त समन किया गया जब संसद का सत्र चल रहा है जो दिखाता है कि ‘मोदीशाही’ का स्तर पर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी विपक्षी नेता की जिम्मेदारी, जानिये उनके बारे में

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘जब संसद का सत्र चल रहा है तब ईडी ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेजा। वे दोपहर लगभग 12:20 बजे संसद से निकले और ईडी के समक्ष पेश हुए। मोदीशाही का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है।’’

इससे पहले, बृहस्पतिवार सुबह खड़गे ने राज्यसभा में कहा, ‘‘सदन की बैठक हो रही है। मैं भी इस सदन का एक सदस्य हूं और विपक्ष का नेता भी हूं। लेकिन मुझे इस वक्त ईडी का समन आता है कि जल्दी आइए।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी विपक्षी नेता की जिम्मेदारी, जानिये उनके बारे में

खड़गे ने कहा कि उन्हें 12.30 बजे ईडी ने बुलाया है इसलिए कानून का पालन करने के लिए वह ईडी कार्यालय जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘... जब सदन चल रहा है, उस वक्त ईडी द्वारा मुझे बुलाना, क्या यह उचित है (भाषा)

Published : 
  • 4 August 2022, 5:07 PM IST

Related News

No related posts found.