विवादों में घिरे राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डीएन संवाददाता

विवादों में घिरे दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र गौतम ने इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजेंद्र गौतम का केजरीवाल सरकार से इस्तीफा
राजेंद्र गौतम का केजरीवाल सरकार से इस्तीफा


नई दिल्ली: विजयादशमी के मौके पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद विवादों से घिरे दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज केजरीवाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। बौद्ध महासभा में हिंदू देव-देवताओं को नहीं मानने की शपथ लेने के बाद वे भाजपा, हिंदू संगठनों समेत विपक्षी दलों के निशाने पर थे। केजरीवाल से राजेंद्र पाल गौतम को बर्खास्त करने की मांग की जा रही थी।

आम्बेडकर भवन में हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ लेने और दिलाने वाले राजेंद्र पाल गौतम पर बीजेपी लगातार हमलावर थी। उनके खिलाफ थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी।

बीती रात हिंदू संगठनों ने उनके आवास के बाहर भगवा झंडा लगाकर प्रदर्शन किया। उनके आवास के बाहर हिंदू संगठनों ने भगवा झंडा लगाया और जमकर नारेबाजी की। 

यह भी पढ़ें | आबकारी नीति को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ कराने की चुनौती दी










संबंधित समाचार