New Delhi: गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे से केजरीवाल ने की मुलाकात, इलाज के लिए चंदे के माध्यम से जुटाया धन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे 18 महीने के बच्चे से मिलने के लिए नजफगढ़ पहुंचे। बच्चे के परिवार ने इलाज के लिए चंदे के माध्यम से धन जुटाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2023, 5:40 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे 18 महीने के बच्चे से मिलने के लिए नजफगढ़ पहुंचे। बच्चे के परिवार ने इलाज के लिए चंदे के माध्यम से धन जुटाया है।

बच्चे का नाम कणव है, जो स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नाम की बीमारी से जूझ रहा है। यह एक ऐसी आनुवंशिक बीमारी है, जो दिमाग की नर्व सेल्स और रीढ़ की हड्डी (मोटर न्यूरॉन्स) को नुकसान पहुंचाती है।

अगर इलाज न कराया जाए तो बढ़ती मांसपेशियां कमजोर और सिकुड़नी शुरू हो जाती हैं, जिसकी वजह से पाचन, दिल व फेफड़ों की मांसपेशियों का धड़कना और तो और अंगों का हिलना-डुलना तक बंद हो सकता है।

केजरीवाल के मुताबिक, एसएमए के उपचार में लगाए जाने वाले इंजेक्शन की कीमत 17.5 करोड़ रुपये है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने संवाददाताओं को बताया, ''यह एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार है और देश में इस तरह के सिर्फ नौ मामले हैं। दिल्ली में बीमारी का यह पहला मामला है। कणव के माता-पिता ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव अरोड़ा से संपर्क किया था, जिन्होंने बच्चे के इलाज के लिए चंदा जमा करना शुरू किया।''

उन्होंने कहा कि चंदे की मदद से 10.5 करोड़ रुपये जुटाए गए और अमेरिका से दवा मंगवाई गई। इलाज के बाद कणव की हालत पहले से बेहतर हुई और वह बैठ सकता है तथा हाथ-पैर हिला सकता है।

मुख्यमंत्री ने इस महंगे इंजेक्शन के लिए रुपये दान करने वाली कुछ हस्तियों, सांसदों सहित सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी का भी धन्यवाद दिया, जो दवा को 10.5 करोड़ रुपये में बेचने के लिए राजी हो गई।

केजरीवाल ने दवा पर आयात शुल्क हटाने के लिए केंद्र को भी धन्यवाद दिया।

No related posts found.