हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने लाँच की ई मोटरसाइकिल ओक्सओ, जानिये कीमत

इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर निर्माता कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हॉप ओक्सओ और ओक्सओ एक्स लाँच करने की आज घोषणा की जिसकी कीमत क्रमश: 124999 रुपये और 139999 रुपये है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2022, 6:53 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर निर्माता कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हॉप ओक्सओ और ओक्सओ एक्स लाँच करने की आज घोषणा की जिसकी कीमत क्रमश: 124999 रुपये और 139999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को लेकर कांग्रेस ने कही ये बातें, अभियान का गीत जारी

कंपनी ने यहां कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के इकोसिस्टम में जबर्दस्‍त बदलाव लाते हुए, हॉप इलेक्ट्रिक उन जागरूक उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना चाहता है, जो स्‍थायी (सस्‍टेनेबल) विकल्‍पों को अपनाने की कोशिश कर रहेहैं।

यह भी पढ़ें: संविधान पीठ करेगी दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच के विवाद की सुनवाई

उपभोक्ता इस इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर को अपने नजदीकी हॉप एक्सपीरियंस सेटर से और ऑनलाइन खरीद कर सकते हैं।(वार्ता)

No related posts found.