जानिये, राजस्थान मामले पर सुप्रीम कोर्ट का यह महत्वपूर्ण फैसला, हाई कोर्ट का फैसला कल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान विधान सभा स्पीकर द्वारा दायर की गयी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। पूरी खबर..

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राजस्थान  विधान सभा स्पीकर द्वारा दायर की गयी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के आने वाले फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा इस मामले में कल फैसला सुनाया जाना है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही सुप्रीम कोर्ट सोमवार के इस मामले की फिर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही अंतिम माना जायेगा।

सुप्रीम कोर्ट के यह फैसला स्पीकर के लिये एक बड़ा झटका माना जा रहा है। स्पीकर सी पी जोशी ने नोटिस के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर की गयी याचिका और हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। अब इस मामले में अंतिम फैसला सोमवार या उसके बाद ही आ सकेगा।

देश की सर्वोच्च अदालत ने राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि इस मामले पर पहले हाईकोर्ट का फैसला आ जाए, उसके बाद ही अदालत द्वारा इस मामले पर सुनवाई का जायेगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अब सोमवार को फिर से इस मामले की सुनवाई की जा सकती है।

 राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों की याचिका पर अब शुक्रवार को फैसला सुनाया जायेगा। हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई के बाद अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान गुरुवार को राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सी पी जोशी की ओर से वरिष्ठ कपिल सिब्बल पेश हुए और उन्होंने हाईकोर्ट  के फैसले को रद्द किये जाने के पक्ष में दलीलें दी। उन्होंने कहा कि किसी निर्णय से पहले स्पीकर के मामले में दखल नहीं दिया जा सकता है। 

शीर्ष अदालत ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले और सुनवाई को नहीं रोका जा सकता है। इसलिये हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही अदालत द्वारा इस मामले पर सुनवाई की जा सकती है।










संबंधित समाचार