जानिये, अगस्त माह में जीएसटी राजस्व संग्रह में कितनी हुई बढ़ोत्तरी
सरकार के आर्थिक सुधार के लिए उठाए गए आवश्यक कदम और बेहतर रिपोर्टिंग की बदौलत इस वर्ष अगस्त में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह पिछले वर्ष की समान अवधि के 112020 करोड़ रुपये के मुकाबले 28 प्रतिशत बढ़कर 143612 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
नयी दिल्ली: सरकार के आर्थिक सुधार के लिए उठाए गए आवश्यक कदम और बेहतर रिपोर्टिंग की बदौलत इस वर्ष अगस्त में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह पिछले वर्ष की समान अवधि के 112020 करोड़ रुपये के मुकाबले 28 प्रतिशत बढ़कर 143612 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार के विश्वास प्रस्ताव को लेकर जानिये ये खास अपडेट
यह भी पढ़ें |
इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी में कमी
वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2022 में 143612 करोड़ रुपये जीएसटी राजस्व संग्रहित किया, जो अगस्त 2021 के 112020 करोड़ रुपये की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है।
यह भी पढ़ें: आप विधायक राष्ट्रपति को 'ऑपरेशन लोटस' से कराएंगे अवगत
यह भी पढ़ें |
दिल्ली सीएम केजरीवाल बोले- पैकेटबंद, लेबल वाले खाद्य पदार्थों से जीएसटी वापस ले केंद्र सरकार
इस वर्ष अगस्त के दौरान माल के आयात से प्राप्त राजस्व 57 प्रतिशत अधिक रहा और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से एकत्रित राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। (वार्ता)