सोना-चांदी खरीददारों के लिए आयी खुशखबरी.. जाने कितनी कम हुई कीमतें

डीएन ब्यूरो

यदि अगर आप सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है, क्योंकि सोने-चांदी की कीमतों में एक बार कमी आयी है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जाने कितनी कम हुई कीमतें..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के बीच ऊंचे भाव पर त्योहारी मांग में आयी सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपये फिसलकर 32,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस बीच औद्योगिक ग्राहकी कम होने से चाँदी भी 220 रुपये सस्ती होकर 39,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

यह भी पढ़ें: चार माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना-चांदी.. जाने आज का भाव.. 

 

यह बी पढ़ें: त्योहारी सीजन में बढ़े सोने के भाव, चाँदी में भी जबरदस्त उछाल

विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, लंदन का सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत की गिरावट में 1,222.74 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.4 प्रतिशत लुढ़ककर 1,226.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया ( यूनीवार्ता)
 










संबंधित समाचार