त्योहारी सीजन में बढ़े सोने के भाव, चाँदी में भी जबरदस्त उछाल

डीएन ब्यूरो

वैश्विक गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में सोने चांदी की मांग बनी हुई। इसके अलावा त्योहारी सीजन होने के कारण सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी है। डाइनामाइट न्यूज की इस स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें अब कितना महंगा हुआ साेना-चांदी..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: वैश्विक स्तर पर सोने व चांदी की धातुओं में रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर त्योहारी माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 140 रुपये चमककर 32,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 32,120 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। औद्योगिक ग्राहकी बढ़ने से चाँदी भी 500 रुपये की छलांग लगाकर 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी एक बार फिर जायेंगे विदेश, 28 व 29 अक्टूबर को रहेंगे इस देश के दौरे पर 

 

विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, लंदन का सोना हाजिर 4.65 डॉलर की गिरावट में 1,218.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.90 डॉलर की लुढ़ककर 1,221.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।(यूनीवार्ता)
 










संबंधित समाचार