सोनिया गांधी से ईडी की दोबारा पूछताछ, पार्टी कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पर पुलिस का सख्त पहरा

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया से आज दूसरे चरण की पूछताछ की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2022, 11:06 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया से आज दूसरे चरण की पूछताछ की जा रही है। सोनिया थोड़ी देर पहले पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी दफ्तर पहुंची हैं। सोनिया के साथ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद है।

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस के सांसदों ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने का फैसला लिया है। इसके अलावा कांग्रेस संसद में भी इस मुद्दे को उठायेगी।

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेसियों में व्यापक रोष है। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पूछताछ के खिलाफ धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है। 

कांग्रेस दफ्तर के आसपास पुलिस और सुरक्षा बलों का सख्त पहरा है। ईडी ने पिछले सप्ताह भी सोनिया गांधी से पूछताछ की थी। लेकिन अब तक की पूछताछ में क्या निकला, इसको लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।

No related posts found.