Delhi: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, हिरनकी बांध से नत्थूपुरा तक होगा नाले का निर्माण

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार हिरनकी बांध से नत्थूपुरा के बीच नाले का निर्माण करवाएगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

उपमुख्यमंत्री मंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
उपमुख्यमंत्री मंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली:  दिल्ली सरकार हिरनकी बांध से नत्थूपुरा के बीच नाले का निर्माण करवाएगी जिससे बरसात के दिनों में बुराड़ी रोड पर होने वाले जलजमाव को खत्म करने में मदद मिलेगी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को 4.95 करोड़ रुपये की लागत की इस परियोजना को मंजूरी दी| उन्होंने कहा कि बुराड़ी रोड पर रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही होती है तथा बुराड़ी रोड बहुत-सी कॉलोनियां के लिए मुख्य मार्ग का काम करता है|

यह भी पढ़ें | Delhi Mohalla Clinics: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, राजधानी में खुलेंगे 100 और मोहल्ला क्लीनिक

इस नाले के निर्माण के बाद वहां जलजमाव की समस्या नहीं होगी व स्थानीय लोगों को मानसून के समय जलजमाव के कारण लगने वाले ट्रैफिक से राहत मिलेगी|श्री सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है| उन्होंने कहा कि बुराड़ी रोड पर जलनिकासी का कोई स्थाई बंदोबस्त न होने के कारण मानसून के दौरान रोड पर आवाजाही करने वाले व स्थानीय कॉलोनियों में रहने वाले लोगों काफी समस्या का सामना करना पड़ता है|

इस समस्या का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को इस पर त्वरित संज्ञान लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, उपमुख्यमंत्री द्वारा उन्हें नाले के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि स्थानीय लोगों की आवाजाही में कोई समस्या न आए|  (वार्ता)

यह भी पढ़ें | केजरीवाल सरकार ने पेश किया तीसरा बजट, दिल्ली को दी ये सौगातें










संबंधित समाचार