Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को, 19 को मतगणना, जानिये पार्टी को कब मिलेगा नया प्रेसीडेंट

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए लंबे समय से चर्चा चल रही है। लेकिन अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष पद के लिये चुनाव की तिथि तय हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को


नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी को अब जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने वाला है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और इसी दिन पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जायेगा।

जानकारी के मुताबिक, चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है।

रविवार को पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष और पार्टी के अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर मंथन हुआ और इसकी रूपरेखा तय कर दी गई। 

सीडब्ल्यूसी की बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वर्चुअली रूप से शामिल होकर इस बैठक की अध्यक्षता की। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार