Politics: आदिवासी समाज के विकास पर उचित ध्यान नहीं दिया कांग्रेस ने; अमित शाह

डीएन ब्यूरो

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर आदिवासी समुदाय की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इनके विकास पर समुचित ध्यान नहीं दिया गया। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करते हुए
जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करते हुए


नयी दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर आदिवासी समुदाय की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इनके विकास पर समुचित ध्यान नहीं दिया गया।

अमित शाह ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करते हुए इसकी तुलना योजना आयोग से की और कहा कि आदिवासी समाज के विकास में इसकी भूमिका वही होगी जैसी योजना आयोग की देश के विकास में रही है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान देश के दो दर्जन से भी अधिक जनजातीय अनुसंधान संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ते हुए एक सूत्र में बांधने का काम करेगा तथा इसके दूरगामी परिणाम होंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की नीतियों में आदिवासी समुदायों की उपेक्षा की गयी और उन्हें विकास की धारा से दूर रखा गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आदिवासी समुदाय तथा क्षेत्रों के लिए बजट में कई गुना बढोतरी करते हुए 150 करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ने इस समुदाय पर समुचित ध्यान दिया होता तो आज इस तरह का संस्थान बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।  शाह ने कहा कि   नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भी आदिवासी समाज के विकास के लिए अनेक काम किये थे और अब राष्ट्रीय स्तर पर भी देश की आठ फीसदी आबादी वाले जनजातीय समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए उन्होंने इस संस्थान की कल्पना की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर भी इस दिशा में कदम उठाते हुए आठ फीसदी आबादी वाले जनजातीय समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए इस संस्थान की कल्पना की थी और आज इसका उद्घाटन किया गया है।(वार्ता)










संबंधित समाचार