सुरक्षा परिषद में कुख्यात आतंकी मक्की को प्रतिबंधित करने के मामले में चीन ने वीटो किया

चीन ने पाकिस्तान स्थित लश्करे तैय्यबा और जमातुद्दावा से जुड़े दुर्दान्त आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 1267 के तहत प्रतिबंधित किये जाने के भारत एवं अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव पर वीटो कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 June 2022, 4:07 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: चीन ने पाकिस्तान स्थित लश्करे तैय्यबा और जमातुद्दावा से जुड़े दुर्दान्त आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 1267 के तहत प्रतिबंधित किये जाने के भारत एवं अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव पर वीटो कर दिया है।

सूत्रों ने आज यहां इस बात की जानकारी दी। भारत एवं अमेरिका ने एक जून को प्रस्ताव किया था कि अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल कायदा एवं आईएसआईएल प्रतिबंध समिति जिसे 1267 समिति भी कहते हैं, के अंतर्गत सूचीबद्ध किया जाये। भारत एवं अमेरिका ने अपने यहां घरेलू कानूनों के तहत मक्की को पहले से ही प्रतिबंधित कर रखा है। (वार्ता)

Published : 
  • 17 June 2022, 4:07 PM IST

Related News

No related posts found.