नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए तकनीक-संचालित पहल शुरू की

केंद्र सरकार ने किसानों तक सटीक और समय पर मौसम संबंधी जानकारी पहुंचाने, उपज अनुमान का आकलन करने और फसल बीमा का लाभ उठाने में मदद करने के लिये शुक्रवार को तीन तकनीक-संचालित पहल की शुरुआत की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2023, 10:21 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने किसानों तक सटीक और समय पर मौसम संबंधी जानकारी पहुंचाने, उपज अनुमान का आकलन करने और फसल बीमा का लाभ उठाने में मदद करने के लिये शुक्रवार को तीन तकनीक-संचालित पहल की शुरुआत की।

पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू ने इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मौसम संबंधी डेटा सूचना प्रणाली (डब्लूआईएनडीएस) के माध्यम से किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायेगा।

रीजीजू ने कहा, 'इसका उद्देश्य मौसम की जानकारी उपलब्धता में अंतर को पाटना और जमीनी स्तर पर निर्णय निर्माताओं, किसानों और हितधारकों को सशक्त बनाना है।'

 

No related posts found.