बीएसपी के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने थामा कांग्रेस का हाथ

डीएन संवाददाता

बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रहे व पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज कांग्रेस का दामन थम लिया। गुलामनबी आजाद और राजब्बर ने उनको कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो )
नसीमुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो )


नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में मायावती बायाँ हाथ रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। आप को बता दे कि पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी तीन पूर्व मंत्री,चार पूर्व सांसद, तीन से चार दर्जन पूर्व विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो सकते है। वही कांग्रेस के शामिल होने के सवाल पर नसीमुद्दीन ने कहा कि देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती है। गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।  

आप को बता दे कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी में सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे के रूप नसीमुद्दीन सिद्दीकी की तूती बोलती थी। लेकिन पिछले साल मायावती ने पैसे के लेन- देन में घोटाले की वजह से पार्टी से बाहर निकाल दिया था।  जिसके बाद नसीमुद्दीन ने मायावती पर पैसे वसूलने का गंभीर आरोप लगाते हुए कई ऑडियो टेप भी जारी किए थे। सिद्दीकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों और 2014 लोकसभा चुनाव में बसपा के प्रभारी थे. वे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में बांदा जिले के हैं।










संबंधित समाचार