हड़कंप: सुरक्षा में सेंध या कुछ और? प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ‘ड्रोन’ उड़ने की सूचना, जानिये पूरा अपडेट
मध्य दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर सोमवार सुबह एक ‘‘अज्ञात वस्तु उड़ते हुए’’ (ड्रोन) देखे जाने की सूचना मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: मध्य दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर सोमवार सुबह एक ‘‘अज्ञात वस्तु उड़ते हुए’’ (ड्रोन) देखे जाने की सूचना मिली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस को फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें |
G-20 Summit Delhi: जी-20 सम्मेलन के बीच दिल्ली के आसमान में उड़ता दिखा ड्रोन, पुलिस में मची खलबली, जानिये पूरा अपडेट
पुलिस ने बताया कि उसे सुबह करीब पांच बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में फोन आया था कि प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर एक ड्रोन जैसी वस्तु उड़ते हुए देखी गयी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को भी कुछ नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें |
डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई गई
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘एनडीडी नियंत्रण कक्ष को प्रधानमंत्री के आवास के समीप एक अज्ञात वस्तु उड़ने के संबंध में एक सूचना मिली थी। आसपास के इलाकों में गहन तलाश अभियान चलाया गया लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी प्रधानमंत्री के आवास के समीप ऐसी कोई वस्तु उड़ते हुए नहीं मिली।’’